Sebi PACL Latest News Today www.sebi.gov.in PACL In Hindi Sebi Committee PACL Refund Sebi PACL Refund Online Sebi Order to PACL PACL Login Sebi PACL Refund Login PACL Refund News In Hindi Sebi Announcements.
पीएसीएल निवेशकों के लिए क्लेम जमा करने की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी है |
पीएसीएल मामले की जांच कर रही आरएम लोढ़ा समिति ने कंपनी के निवेशकों के लिए अपने दावे जमा करने की अंतिम तारीख बढ़कर 31 जुलाई कर दी है | पहले इसकी अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी | सेबी ने एक बयान में यह जानकारी दी | लोढ़ा समिति ने इस साल फरवरी में सभी निवेशकों के निवेश से जुड़े दावे जमा करने का निर्णय लिया था | समिति ने इससे पहले उन निवेशकों के पैसे लौटने की प्रक्रिया पूरी की थी जिनका पीएसीएल पर 2,500 रूपये तक का बकाया था |
सेबी ने सुप्रीम कोर्ट के आदशेपर पीएसीएल की सम्पत्ति बेचने और निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए रिटायर्ड जस्टिस आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था | सुप्रीम कोर्ट ने पीएसीएल को आम लोगों से 60,000 करोड़ रुपए अवैध रूप से जुटाने का दोषी पाया था | कंपनी ने निवेशकों से यह रकम मुख्यतः कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर जुटाई थी |
PACL Refund Registration Form | PACL Refund Login |
Sir payment kab Milne Suru ho Rahi h